Home अस्थावां अस्थावां-बिहारशरीफ रेलखंड की सीआरएस जांच पूरी, पटरी पर जल्द दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन 

अस्थावां-बिहारशरीफ रेलखंड की सीआरएस जांच पूरी, पटरी पर जल्द दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन 

अस्थावां बिहारशरीफ रेल खंड 1अस्थावां (नालंदा दर्पण)। अस्थावां बिहारशरीफ रेल खंड पर ट्रेन  परिचालन को लेकर आज बुधवार के दिन सीआरएस कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी के अधिकारियों ने जांच की। जांच सही पाए जाने की हरी झंडी मिलने पर  पैसेंजर  ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिल जाएगी।

डिप्टी चीफ इंजीनियर शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि बरबीघा में जमीन विवाद के कारण बिहारशरीफ-शेखपुरा रेल लाइन को चालू करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस कारण  फिलहाल अस्थावां तक ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाना है।

नई लाइन बिछाने के बाद बीते तेइस अप्रैल को बीस आरपी  ढोने वाली ट्रेन चलाकर इसका ट्रायल किया गया था। लेकिन  पैसेंजर ट्रेने चलाने के पहले सीआरएस की जांच अति आवश्यक है। उनके द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ही इस रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने के काबिल माना जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version