Home अपराध हरनौत विधायक के मकान में संचालित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक महमदपुर शाखा...

हरनौत विधायक के मकान में संचालित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक महमदपुर शाखा में हुई दिनदहाड़े लूट का खुलासा

0

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस ने नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से 3 जुलाई को दिन दहाड़े हुए लूट कांड का उद्भेदन ने किया है।

हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नालंदा के द्वारा एक टीम गठित कर कांड के उद्भेदन को लेकर लगातार छापेमारी किया जा रहा था।जिसके बाद यह उद्भेदन हो सका हैं।उ

उद्भेदन के दौरान सात अपराधकर्मी थाना क्षेत्र के तीना गांव निवासी रंजीत कुमार के पुत्र सूर्यमणि कुमार,मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार, संजय प्रसाद के पुत्र जैकी कुमार, इंद्रदेव प्रसाद का पुत्र इंद्रजीत कुमार उर्फ़ गोलू,अजित कुमार का पुत्र अमन कुमार, तीना गांव निवासी रंजीत कुमार के पुत्र अंकित राज,शाहपुर गांव निवासी फकीरा यादव का पुत्र बबलू कुमार को लूट के समय इस्तेमाल किया गया। सभी को टी-शर्ट,गंजी,गमछा तथा भागने के दौरान दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग में उपयोग किया गया देशी कट्टा व चार गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।

छापामारी के दौरान शाखा प्रबंधक के लूटा गया मोबाइल सहित दस मोबाइल फोन,लूटा गया दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का पांच चेक बुक,घटना में उपयुक्त अपाची मोटरसाइकिल साथ मे लोडेड एक एक देशी रायफल बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान सूर्यमणि कुमार ने कहा कि लुटा गया ग्यारह लाख तिरछठ हजार नौ सौ रुपया में से नौ लाख रुपया मेरा माँ, बाप,भाई पैसा फोर व्हीलर गाड़ी लेकर भाग गया।

उन्होंने कहा कि ये सब शातिर लुटेरा हैं जो पटना जिला के लिए आतंक बना हुआ था।खास कर फतुहां अनुमंडल क्षेत्र में कांडो में संलिप्त हैं।कई थाने की पुलिस इनसे पूछताछ कर रही हैं

उधर, फतुहां अनुमंडल के कई थाने में हुए कांड में इनकी संलिप्तता को देखते हुए फतुहां डीएसपी भी पहुंच पूछताछ किया। उन्होंने बताया कि इनकी संलिप्तता शहजाहाँपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ गोली मारकर लूट करने का प्रयास किया था, लेकिन ये लोग असफल हुए थे। उसमे भी इनकी संलिप्तता दिख रही है। ये लोग पटना जिला के लिए सरदर्द बन हुआ था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version