Home नालंदा चर्चा में डीएम की शालीनताः बिना कुछ कहे नालंदा से यूं अलविदा...

चर्चा में डीएम की शालीनताः बिना कुछ कहे नालंदा से यूं अलविदा हुए IAS योगेंद्र सिंह

0

बिहारशरीफ/ डॉ. अरुण कुमार मयंक। नालन्दा के 37वें डीएम रहे योगेंद्र सिंह की सादगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वे बिना किसी ताम-झाम के जिला को अलविदा कह गए।

DMs decency in discussion IAS Yogendra Singh said goodbye to Nalanda without saying anythingउन्होंने फेयरवेल पार्टी को शालीनता से मना किया तथा बाडीगार्ड को नए डीएम के साथ रहने की बात कही। हाथों में ट्राली बैग लिए एक आम पब्लिक की तरह लाइन में लगकर उन्होंने ट्रेन का टिकट लिया और श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर पटना की ओर रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार श्री सिंह ने बिहारशरीफ के नगर आयुक्त तरणजोत सिंह को अपना प्रभार दिया तथा सिम डीडीसी वैभव श्रीवास्तव को दिया और अपने नये पदस्थापना वाले जिला समस्तीपुर के लिए निकल पड़े।

9 नवंबर 1972 को नालन्दा जिला गठन के बाद योगेंद्र सिंह 37वें जिलाधिकारी थे। लेकिन स्थानांतरण के बाद जिस तरह वे नालंदा से रवाना हुए, बिरला ही ऐसा किसी डीएम के कार्यकाल में देखने को नहीं मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे डीएम योगेंद्र सिंह ने कर्मियों को अपनी गाड़ी लगाने को कहा। वह भी बगैर अंगरक्षक एक ट्रॉली लेकर अपनी गाड़ी में बैठे और सीधे बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचे और अकेले पटना के लिए रवाना हो गये।

रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ने आये सैकड़ों लोग यह देखकर स्तब्ध थे कि स्थानांतरण के बाद किस सादगी के साथ योगेंद्र सिंह ने जिला को अलविदा कहा।

बता दें कि योगेंद्र सिंह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है। सबसे पहले पटना सिटी के एसडीओ, बेतिया के उप विकास आयुक्त और शेखपुरा के जिलाधिकारी रह चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के उन्नांव जिले के हरिपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह की पहचान जिले  में एक तेज-तर्रार व विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाले अधिकारी के रूप में रही। ज़ू सफारी को फाइनल टच देने तक में इनका अहम योगदान रहा।

वे लगभग 35 महीने तक नालंदा के डीएम के रूप में रहे। वैसे लोग जो जाते-जाते अपने काम करवाने की मंशा पाले बैठे थे, उनकी मंशा पर पानी फिर गया। आज के भौतिकवादी युग में योगेंद्र सिंह जैसे बहुत कम ही लोक सेवक होते हैं।

जिप अध्यक्ष पद पर चंडी की पिंकी और उपाध्यक्ष पद पर इसलामपुर की ई.अनुराधा निर्वाचित

चंडी के पत्रकार के लाल ने राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में बनाई जगह

निजी स्कूल शिक्षिका से चंडी प्रखंड की ‘फर्स्ट लेडी’ बन गई निशा, चुनी गई प्रमुख

इसलामपुर प्रखंड में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण करवाया

गोलीबारी मामले में भुतहाखार पंचायत समिति सदस्य भुवनेश्वर बिन्द गिरफ्तार

error: Content is protected !!
Exit mobile version