Home इसलामपुर नालंदा DEO की बड़ी कार्रवाई, दर्जन भर शिक्षकों का वेतन काटा, निलंबन...

नालंदा DEO की बड़ी कार्रवाई, दर्जन भर शिक्षकों का वेतन काटा, निलंबन की तैयारी

0

हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर सरकारी स्कूलों के  शिक्षकों पर सख्ती जारी है। नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने बीआरपी की रिपोर्ट पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दर्जन भर शिक्षकों का वेतन कटौती करते उनके निलंबन की तैयारी शुरु कर दी है।

बताया जाता है कि इस्लामपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय संडा में बीआरपी रिंकी कुमारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रीति कुमारी और शिक्षक अनिल कुमार ही उपस्थित मिले तो बिना सूचना शिक्षक संटू कुमार, श्याम कुमार, अली अकबर, प्रीति वमा और प्रियांशु विद्या गायब मिले।

इधर नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने बीआरपी की रिपोर्ट पर कड़ा संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के भीतर गायब सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

बकौल डीईओ, स्कूल से बिना सूचना गायब होना कार्य के प्रति लापरवाही और मनमानी रवैया है। यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। संतोषपजनक जबाव नहीं पाए जाने पर उपरोक्त शिक्षकों के खिलाफ उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।

उधर उमवि नवीनगर तुंगी विद्यालय का समग्र शिक्षा के लेखापाल ने करीब 9.30 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिला। प्रधानाध्यापक समेत सारे शिक्षक गायब पाए गए।

डीईओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों शोकॉज जारी करते हुए उनके एक दिन के वेतन निकासी पर रोक लगा दी।

बताया जाता है कि इस संबंध में डीईओ द्वारा प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन सप्ताह भर बाद भी उनके द्वारा कोई जवाब नहीं भेजा गया।

इसके बाद डीईओ ने पुनः शोकॉज जारी करते हुए लिखा है कि इस लापरवाही और आदेश की अवहेलना पर क्यों नहीं आपक सभी (प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई आरभ की जाए। 24 घंटे के भीतर यदि जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version