इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के अर्जुन सेरथुआ सराय गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट गोलीबारी रोड़ेबाजी की घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया। वहीं कई लोग घायल हो गया। घायलों को अस्पताल मे इलाज़ करवाया गया है।
घायलों में भारती देवी, रेणु देवी, चंदन पांडेय, अजय पांडेय, रीणा देवी, लक्ष्मण पाल, लाला पाल, सुरेश पाल, राम पाल, आदि शामिल है।
वही थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि भारती देवी कहना है कि मेरे जमीन पर रीणा देवी के सहयोगियों के साथ कब्जा जमाने आया था। जिसका विरोध करने पर मारपीट, रोड़ेबाजी लाठी डंटा चलाने के साथ गोलीबारी करने लगे। इस दौरान परिवार के सदस्य लोग घायल हो गये है।
उन्होंने बताया कि इस सवंध भारती देवी ने 19 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ और रीणा देवी ने 11 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें दोनो ओर से जमीन का विवाद में गोलीबारी रोड़ेबाजी लाठी डंटा के साथ मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया गया है।
इन दोनों मामले के आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें लक्ष्मण पाल, लाला पाल, सुरेन पाल, रीणा देवी, अजय पांडेय, भारती देवी शामिल है और अन्य आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
- डीएम ने तुंगी में तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने को लेकर स्थल निरीक्षण किया
- सूखा-गीला कचड़ा रखने लिए डस्टबीन का किया गया वितरण
- 17 से 19 नवंबर तक तीनों अनुमंडल में लगेगी चलंत लोक अदालत शिविर, मामलों का होगा ऑन द स्पॉट निपटारा
- डीएलसीसी की बैठक में सभी बैंकों को सीडी रेशियो में गुणात्मक सुधार लाने का दिया गया निर्देश
- पुलिस ने किया युवक का शव वरामद, प्रेमिका से मिलने पहुंची युवक की ग्रामीणों ने कराई शादी