सिलाव (नालंदा दर्पण)। सिलाव थाना पुलिस के सहयोग से पटना एसटीएफ की टीम और गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना क्षेत्र के गोरमा गांव से सोमवार को एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार गोरमा गांव निवासी दीपक कुमार उर्फ प्रवीण गुजरात के जेल से वर्ष 2016 में पैरोल पर छूटने के बाद फरार चल रहा था तभी से उसकी टोह में गुजरात ब्रांच की टीम लगी हुई थी।
इसके बाद गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने पटना एसटीएफ से संपर्क साधा और सोमवार को दीपक उर्फ प्रवीण को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद उसे पटना एसटीएफ की टीम अपने साथ लेकर चली गई।
गुजरात के अलग-अलग जिलों में 2 दर्जन से अधिक मामले दीपक उर्फ प्रवीण पर दर्ज है। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, समेत कई संगीन मामलें दर्ज है।
कुख्यात दीपक का इतिहासः सूत्रों के हवाले से खबर है कि दीपक कुमार उर्फ प्रवीण के पिता बासो राउत वर्ष 2000 में स-परिवार सूरत में रहकर मजदूरी का काम कर अपने परिवार को चला रहे थे।
वर्ष 2012 में दीपक पर पहला हत्या का आरोप लगा। जिसके बाद वह फरार चल रहा था पुलिस परिवार को प्रताड़ित कर रही थी।
लगातार दीपक के फरार रहने की वजह से उसके पिता ने वर्ष 2014 में गुजरात छोड़ दिया और सपरिवार वापस अपने गांव गोरमा लौट आए।
यहां आकर दीपक कुमार उर्फ प्रवीण को उसके पिता ने अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया। ताकि उन्हें और उनके परिवार को पुलिस के द्वारा परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
- नालंदा DM ने शराब कारोबार में संलिप्त इन 14 असामाजिक लोगों के खिलाफ CCA लगाया
- नगरनौसा पंचायत के पूर्व मुखिया के असमायिक निधन से शोक की लहर
- नित्य नई जानकारियाँ उगल रही है प्राचीन तेल्हाड़ा विश्वविद्यालय की खुदाई
- करायपरसुरायः विवाहिता को जिंदा जलाने का आरोप, ससुराल वाले फरार, जाँच में जुटी पुलिस
- बाबा चौहरमल का मेला देखने ससुराल आए युवक की लाठी-भाला-गंड़ासे से पीट-पीट कर हत्या