बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग के कर्मियों द्वारा सरकारी स्कूलों के निरीक्षण में छात्रों की 50 फीसदी से कम उपस्थिति होने पर संबंधित विद्यालय के हेडमास्टर के उस दिन का वेतन काट लिया जाएगा।
साथ ही 50 फ़ीसदी उपस्थिति सुनिश्चित होने तक प्रतिदिन शाम 5 बजे डीईओ कार्यालय में हेड मास्टर की हाजिरी लगेगी। स्कूल में 75 फ़ीसदी से अधिक छात्रों की उपस्थिति आवश्यक किया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक एवं अन्य स्कूलों के हेडमास्टरों को उक्त आशय का आदेश दिया गया है। विभाग द्वारा पत्र जारी निर्देश का अनुपालन शत प्रतिशत करने के लिए कहा गया है।
रूटीन के अनुसार वर्ग कक्ष संचालन, मिशन दक्ष के बच्चों की पढ़ाई तथा विशेष कक्षा संचालन में सभी शिक्षकों का उपयोग, जिस विषय में नामांकन नहीं है अथवा कम बच्चे हैं। उसके शिक्षकों को दूसरे विषय की कक्षा लेने अथवा विशेष कक्षा लेने का निर्देश दिया गया है।
अतिरिक्त शिक्षकों को पोषक क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में मिशन दक्ष कक्षा के संचालन में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी स्कूलों के हेड मास्टरों को जारी निर्देशों को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
भेजना होगा शिक्षकों का सामूहिक फोटोः प्रत्येक कार्य दिवस को सभी हेडमास्टरों को सुबह 6 बजे तक शिक्षक उपस्थिति पंजी एवं उपस्थित शिक्षकों का सामूहिक फोटो खींचकर बीआरसी के संबंधित पदाधिकारी अथवा कर्मी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी शिक्षकों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से पाठ टीका एवं पाठ योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
नालंदा पुरातत्व संग्रहालय: जहां देखें जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक पुरावशेष
भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज
पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत