Home अस्थावां आईआईटी फाउंडेशन का उद्घाटन, बोले विधायक- शिक्षा के साथ संस्कार भी जरुरी

आईआईटी फाउंडेशन का उद्घाटन, बोले विधायक- शिक्षा के साथ संस्कार भी जरुरी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक रवि ज्योति ने अस्थावां प्रखंड के बलवापुर गांव में संजु आईआईटी फाउंडेशन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है। इसको कोई छिन नहीं सकता है। इसका कोई अपहरण नहीं कर सकता है। शिक्षा देना एक पूजा है। एक इबादत है। शिक्षा जीवन पर्यन्त रहेगा। लेकिन शिक्षा के साथ संस्कार भी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि संजु आईआईटी फाउंडेशन के निदेशक संजय कुमार को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बड़ी शिक्षा का केंद्र स्थापित कर मिसाल कायम की है।

वहीं पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि यह कोटा को नालंदा में लाने का प्रयास है। आने वाले दिनों में नालंदा की जो ख्याति रही है, वह आगे भी रहेगी।

संजु आईआईटी फाउंडेशन के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि मेरा उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभावाओं को निखारना है। गांव में ऐसे बहुत बच्चे हैं, जो सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के बजह से अच्छा कर नहीं पाते है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version