बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला अंतर्गत बिहार थाना पुलिस ने चोरी के 8 मोटरसाइकिल के साथ 4 अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी अशोक मिश्रा ने मीडिया को बताया कि बिहार थाना की पुलिस व्यवहार न्यायालय के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी दो संदिग्ध एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे।
जब उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम कन्हैया शर्मा एवं कुमार बाल्मीकि प्रीतम उर्फ पप्पू बताया। जब मोटरसाइकिल का सत्यापन किया गया तो यह स्पष्ट हुआ कि यह मोटरसाइकिल रामनवमी जुलूस के दिन अस्पताल मोड़ के पास से चोरी हुई थी। जिसके संबंध में लहेरी थाना में 11 अप्रैल को अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था।
पकड़े गए व्यक्तियों से गहराई से पूछता करने पर यह स्पष्ट हुआ कि इन लोगों का मोटरसाइकिल चोरी का एक गिरोह है। जो कि चोरी के मोटरसाइकिल को जमुई जिला के लोगों को बेचते हैं।
इसके संबंध में नालंदा एवं पटना जिला एवं अन्य स्थानों में चोरी की प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। यह लोग पूर्व में भी वाहन चोरी के कांडों में आरोप पत्रित हैं। चोरी की मोटरसाइकिल के बरामदगी के संबंध में अलग से बिहार थाना में कांड दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र के दयानगर गांव निवासी विजय शर्मा का पुत्र कन्हैया शर्मा, चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बीघा गांव निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर प्रसाद का पुत्र कुमार वाल्मीकि प्रीतम उर्फ पप्पू उर्फ संजीव, जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखर गांव निवासी गुरुदेव स्वामी के पुत्र जय हिंद कुमार एवं हैदरा गांव निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र रणधीर कुमार शामिल हैं। बदमाशों के पास से चोरी के कुल 8 मोटरसाइकिल के साथ 4 मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है।