इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से अप्रत्याशित जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित विधायक रुहेल रंजन ने अपनी विजय को धार्मिक सद्भाव का प्रतीक बनाते हुए मंदिर और मजार दोनों स्थानों पर मत्था टेका।
उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सबसे पहले इस्लामपुर बाजार स्थित सिद्धपीठ मां बड़ी देवी के मंडप के नीचे स्थापित महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की पिंडी का दर्शन किया तथा पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। इसके बाद थाना परिसर में स्थित हजरत दाता लोदी शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादर चढ़ाकर दुआ मांगी।
इस दौरान बाजार के लोगों ने उत्साह से नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया। फूलों की मालाएं पहनाई गईं, पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
विधायक रुहेल रंजन ने कहा, “जिस मंशा से लोगों ने समर्थन देकर मुझे जीत दिलाई है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगा और विकास के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा। किसी को शिकायत का मौका नहीं दूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार के विकास वादों को जनता ने गंभीरता से लिया, जिसका परिणाम उनकी जीत है। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और रोजगार बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर पूजा प्रबंध समिति अध्यक्ष उमेश प्रसाद, प्रेम कुशवाहा, रवि सिंह, शिवदानी पांडेय, महेंद्र सिंह, राजेश खन्ना, संजय साहू, तनवीर आलम, परवेज आलम, हसन इमाम, विजय विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके बाद विधायक रुहेल रंजन समर्थकों के साथ खुदागंज बाजार पहुंचे। वहां मां दुर्गा और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। यहां भी लोगों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सतीश चौधरी, सूर्य भूषण कुमार, छोटू कुमार, गौतम कुमार, मथुरा राय आदि उपस्थित थे।
