इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड कार्यालय भवन के पास किसान एंव सहकारिता प्रकोष्ठ जदयू प्रखंड अध्यक्ष अम्बिका शरण सिंह अपने सहयोगी के साथ तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालिन भूख हड़ताल सांसद के पहल पर 31 घंटा बाद समाप्त हो गया है।
इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सिढारी गांव मे लगभग 6 वर्ष पहले सरकार के द्वारा मिनी जलमिनार का निर्माण करवाया गया था। जिसे चालू करवाने एंव गांव के महादलित टोला में बना आंगनबाड़ी केंद्र की हालत जर्जर है। जिसे मरम्मत करवाकर बच्चों का केंद्र पर पठन पाठन करवाने और एक नए बने आंगनबाड़ी केंद्र को चालू करवाने की मांग शामिल है।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पदाधिकारियों को पहले दिया गया था। लेकिन किसी भी पदाधिकारियों के कांन पर जूं तक नही रेंगा। तब पदाधिकारियों और कर्मियों के मनमानी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। लेकिन सांसद कौशलेंद्र कुमार के पहल किया गया। और उन्होंने अश्वासन दिया है कि पदाधिकारियों से बात कर लिया गया है। हड़ताल को समाप्त कर दिजीए।
सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद ने बिस्कुट खिलाकर और पानी पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। इस मौके पर जदयु अध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सर्वेश कुमार, आनंद कुमार, चिकित्सा प्रभारी डा. बालमिकी प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।
- सोहसराय में अधिवक्ता की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- युवक की पीट-पीट कर हत्या के विरोध में नूरसराय में सड़क जाम कर आगजनी और हंगामा
- माँ के ईलाज के लिए सूद पर पैसा लाने गांव गए युवक की थाना के पास पीट-पीटकर हत्या
- 5 थानों की पुलिस टीम ने धान लदे 2 वाहन समेत 4 चोर को पकड़ा, 1 चोर की भागने के दौरान मौत
- सट्टेबाजी ने ली युवक की जान, 20 लाख में 19 लाख लौटाया, फिर भी हत्या कर पेड़ से टांगा शव