Home गाँव जेवार संयुक्त निदेशक ने किसानों के घर जाकर किया कृषि यंत्रों का सत्यापन

संयुक्त निदेशक ने किसानों के घर जाकर किया कृषि यंत्रों का सत्यापन

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत कैला पंचायत में पटना प्रमंडल के कृषि संयुक्त निदेशक संतोष कुमार उत्तम ने किसानों द्वारा अनुदानित दर पर खरीदे गये कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया।

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि जिस किसान ने वित्तीय वर्ष 2023-24अंतर्गत कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत पावर टिलर, सिंचाई पंप सेट की खरीदारी की गई थी। उसमें गढ़िया पर, प्रेमन विगहा, रामचक, तीना के किसान शामिल हैं।

आज जिन किसानों के घर में कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें रामचक में अरविंद कुमार ,गढियापर में मंजू देवी, गुरू प्रकाश, प्रेमन बिगहा में राजीव रंजन, मालती देवी का घर शामिल हैं।

इस मौके पर संयुक्त कृषि निदेशक ने कहा कि किसान क्रय किए गए कृषि यंत्रों का खेती में भरपूर फायदा उठाये। सरकार किसानों के लिए कृषि क्षेत्र में कार्य करने के लिए बहुत तरह के कृषि यंत्र पर अनुदान दें रही है। जिसका लाभ उठाना चाहिए।

इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेश चौधरी, प्रखंड किसान सलाहकार समिति सदस्य जितेन्द्र प्रसाद, कृषि समन्वयक विश्वकांत कुमार वर्मा के अलावे किसान भी उपस्थित थे।

TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह

पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक

अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version