बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सोमवार की संध्या नूरसराय प्रखंड के प्रहलाद नगर पहुंचे बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि उनका अपना गृह जिला नालंदा भी नहीं संभलता है और चलें हैं देश संभालने।
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा प्रहलाद नगर में बीते 1 जुलाई को किशोरी चौधरी की मारपीट कर हत्या के बाद उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे।
मौके पर उन्होंने कहा कि नालंदा जिले में निरंतर हत्या पर हत्या हो रही है। मृतक किशोरी चौधरी के परिजनों से बातचीत में पता चला है कि नूरसराय थाना पुलिस आरोपित बदमाशों को अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसकी सूचना उन्होंने मोबाइल से आइजी को देकर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अस्थावा प्रखंड के जियर गांव में बीते 7 जुलाई की देर संध्या रजनीश सिंह की हत्या मुखबिरी के शक में शराब माफियाओं ने कर दी। यहां विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है।
इस दौरान नालंदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, जिलाध्यक्ष इंजीनियर रवि शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष आश्रिती शर्मा, अचल कुमार सिन्हा, लोकसभा संयोजक सुधीर प्रसाद सिंह, सोनू कुमार उत्तम, प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, मुन्ना सिंह, राजेश्वर सिंह, साहिल कुमार समेत दर्जनों भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की ओइयाव बाजार शाखा से दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, फायरिंग-चाकूबाजी भी हुई
- सिमरिया धाम के महंत द्वारा राजगीर ब्रह्मकुण्ड में आरती के बाद ध्वजारोहण के साथ राजकीय मलमास मेला शुरू
- नालंदा में इस आम की कीमत सुन रह जायेगें हैरान, चंडी के एक किसान के बगीचे में फला मियाजाकी आम, लोगों के बीच कौतूहल