राजगीर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार , विधायक कौशल किशोर, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, एडीआरएम दानापुर अनुपम चंदन, सीनियर डीएसओ सरस्वतीचंद्र, नगर परिषद अध्यक्ष जिरो देवी ने संयुक्त रूप से राजगीर रेलवे स्टेशन पर मलमास मेला स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि इस स्पेशल ट्रेन से राजगीर मलमास मेला में आने-जाने श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। हमने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक एवं रेलवे के वरीय अधिकारी उस ट्रेन चलाने के लिए बोला था। आज यह ट्रेन राजगीर से खुलकर विभिन्न स्टेशन होते हुए पटना पहुंचेगी एवं पटना से चलकर विभिन्न स्टेशन होते हुए श्रद्धालुओं को लेकर ट्रेन राजगीर आएगी।
इस अवसर पर सीनियर डीएन पंकज कुमार, एडीएन राजगीर डी के सिन्हा, वार्ड पार्षद मीरा कुमारी युवा नेता डॉ शशिकांत कुमार टोनी, बिगुल सिंह , मुकेश कुमार, अमित कुमार रिककी , जदयू नेता सुवेंद्र राजवंशी, वार्ड पार्षद मनीषा कुमारी, वार्ड पार्षद अर्चना कुमारी, अरशद करीम, आशुतोष कुमार, अमन सिंह राजपूत, गुड्डू पटेल, पूर्व वार्ड पार्षद श्रवण कुमार ,अनुराग कुमार, आदि लोग मौजूद थे।
- नूरसराय बाजार के हिलसा मोड़ पर युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की ओइयाव बाजार शाखा से दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, फायरिंग-चाकूबाजी भी हुई
- सिमरिया धाम के महंत द्वारा राजगीर ब्रह्मकुण्ड में आरती के बाद ध्वजारोहण के साथ राजकीय मलमास मेला शुरू
- नालंदा में इस आम की कीमत सुन रह जायेगें हैरान, चंडी के एक किसान के बगीचे में फला मियाजाकी आम, लोगों के बीच कौतूहल
- अवैध संबंध के शक में देवर ने भाभी की पीट-पीटकर की हत्या