बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में बीते वर्ष 2023 में 219 स्नातक / स्नातकोत्तर शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी गई थी। जिन्हें नियम विपरित वेतन निर्धारण और वेतन भुगतान शुरु होने को लेकर विभाग अब गंभीर हुआ है।
बताया जाता है कि नियमानुसार सभी नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापकों की शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन के बाद ही उनका वेतन निर्धारण तथा वेतन भुगतान किया जाना चाहिए था। लेकिन सभी प्रधानाध्यापकों का वेतन भुगतान किया जा रहा है, जो विभागीय निर्देश के विरुद्ध है।
अब सभी नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापकों का स्नातक तथा स्नातकोत्तर योग्यता प्रमाण पत्र की जांच विश्वविद्यालय के माध्यम से कराई जाएगी। सभी नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया है।
अब बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा समय पर प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए उपलब्ध नहीं कराने वाले प्रधानाध्यापकों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा