Home नालंदा अब 8 बजे तक घर-घर जाकर स्कूल में बच्चे लाएंगे हेडमास्टर साहब

अब 8 बजे तक घर-घर जाकर स्कूल में बच्चे लाएंगे हेडमास्टर साहब

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक सबेरे आठ बजे के पहले अपने-अपने स्कूल के पोषक क्षेत्र में घूमेंगे तथा बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे। उसके बाद सबेरे आठ बजे से ‘मिशन दक्ष’ की विशेष कक्षाओं के साथ अन्य कक्षाओं के बच्चों की विशेष कक्षाएं लगेंगी। बच्चों को मध्याह्न भोजन 10 बज कर 5 मिनट से परोसे जायेंगे। यह निर्देश शिक्षा विभाग की प्रत्येक कार्यदिवस को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये गये हैं।

बता दें कि राज्य के सरकारी स्कूलों में चल रही गर्मी की छुट्टी में प्रत्येक कार्य दिवस को सबेरे आठ से 10 बजे तक दो घंटे की विशेष कक्षाएं चल रही हैं। ये विशेष कक्षाएं ‘मिशन दक्ष’ के बच्चों के लिए, 5वीं एवं 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं हुए बच्चों के लिए तथा 9वीं एवं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले बच्चों के लिए हैं।

इसके साथ ही अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी विशेष कक्षाओं में आने की इजाजत है। प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में विशेष कक्षाओं के संचालन के बाद मेन्यू के हिसाब से मध्याह्न भोजन भी परोसे जा रहे हैं। 15 अप्रैल से चल रही गर्मी की छुट्टी 15 मई तक चलेगी।

इस बीच शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये गये ताजा निर्देश के मुताबिक 11 बजे से हर सीआरसी नोड पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग होगी। उसमें सभी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल होंगे। हर सीआरसी नोड पर एक रजिस्टर में सभी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

हर नोड से केवल एक ही फोटो हो ग्रुप में शेयर किया जायेगा। फोटो ऐसा होगा, जिसमें सभी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक बैठे और वीडियो कान्फ्रेंसिंग करते दिखाई दें। यह फोटो 12 बजे से पहले तक ग्रुप में शेयर किया जायेगा। फोटो में स्कूल के का नाम का उल्लेख करना अनिवार्य होगा।

निर्देश के मुताबिक वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अनुपस्थित रहने वालों पर नियमानुसार करवाई होगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग नोड पर ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग होगी। मोबाइल से नहीं होगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग का संचालन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या अन्य संबंधित एजेंडा के साथ करेंगे। इसी प्रकार जिला स्तर पर डाटा इंट्री ऑपरेटर हर स्कूल का फोटो ई-शिक्षा कोश पर अपलोड करेंगे।

अपलोड की मॉनिटरिंग एमआईएस प्रभारी करेंगे। बीपीएम पर यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी कि हर प्रखंड के फोटो आ गये हैं। प्रखंड स्तर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली मॉनीटरिंग के आंकड़े अपराह्न चार बजे तक अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं। 

TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह

पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक

अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version