चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब सिवानापर खंधा के पास 18 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ। मृतका की पहचान गांव के ही सुरेश पासवान की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में की गई हैं।
गले पर निशान मिलने के बाद घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी।
मृतका के पिता सुरेश पासवान ने बताया कि वे खेत में काम कर रहे थे। घर लौटने पर उन्हें सूचना मिली कि सोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घबराहट में परिजन शव को गांव के पास स्थित ग्यासपुर ले जाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे, लेकिन रास्ते में डायल-112 की गाड़ी आते देख डर के कारण वे शव को नजदीकी झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।
परिजनों ने बताया कि सोनी लगातार तीन बार मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो चुकी थी, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में रहती थी। वह अक्सर कहती थी कि अब और नहीं जी पाएगी। परिजनों का दावा हैं कि इसी तनाव में उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
हालांकि घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के बीच मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं। गले पर मिले निशान को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया हैं।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला फांसी का प्रतीत हो रहा हैं। परिवार शव को जलाने के लिए ले जा रहा था, लेकिन पुलिस को देखकर उसे झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।
