Home अपराध बिहार शरीफ में महापुरुषों की प्रतिमाएं यूं तोड़े जाने के बाद लोगों...

बिहार शरीफ में महापुरुषों की प्रतिमाएं यूं तोड़े जाने के बाद लोगों में आक्रोश

0

दीपनगर (नालंदा दर्पण)। दीपनगर थाना क्षेत्र के चकदिलावर गांव में बीती रात असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए महापुरुषों के आदम कद प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार बीती रात कुछ असामाजिक तत्व लगाए गए महापुरुषों के आदमकद प्रतिमा के पास गाली गलौज कर रहे थे। संभवत: उन्हीं अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को विखंडित कर दिया।

आज सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो भगत सिंह और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा जमीन पर बिखण्डित होकर गिरी हुई थी। गनीमत रही कि सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा वहां से 2 दिन पूर्व पेंटिंग के लिए हटा ली गई थी। वरना उनकी प्रतिमा भी बदमाशों के द्वारा तोड़ दी जाती।

2 साल पूर्व ही ग्रामीणों ने सहयोग राशि से भगत सिंह, बाबा भीमराव अंबेडकर एवं सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा स्थापित की थी।

इस संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक को ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन का इंतजार है। हालांकि पुलिस घटनास्थल पर गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version