इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड क्षेत्र के पैरियां बिगहा गांव में आग लगने से नगद समेत हजारों की संपति जलकर नुकसान हो गया है।
पीड़ित राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि फूस एंव खपरैल मकान में अचानक आग लग गयी। जिससे आस पास में अफरा तफरी का महौल बन गया।
इस अगलगी की घटना में नगद 35 हजार रुपए, अनाज, जरुरी कागजात, पशु को खिलाने के लिए चारा (नेवारी) के अलावे चौकी, खटिया, कपड़ा और उपयोग में आने वाली हजारों रुपया के दैनिक सामग्री जलकर बर्बाद हो गए है।
पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद खाने व इस ठंड के मौसम में जान बचाने के लिए सोचना पड़ रहा है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
दमकलकर्मी धीरज कुमार ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद लगी आग पर काबू पाया गया है। लगी आग पर लोगों के सहयोग से काबू पाया गया है।
- संत जोसफ खुदागंज के निदेशक को सिक्किम के राज्यपाल ने किया सम्मानित
- वेना थाना के चैनपुर मोड़ के पास 2 युवक की मौत, 2 किशोर जख्मी
- बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके पर शराबी युवकों के फायरिंग में बच्ची की मौत
- विधवा से था 4 बुजुर्गों को इश्क, 5वें बुजुर्ग की हुई ‘एंट्री’ तो हो गया मर्डर
- दबंगों ने महिला और उसकी बेटी से मारपीट कर जेवर छीने