Home गाँव जेवार चंडी नगर पंचायत में पेयजल आपूर्ति में लगे मोटर को लेकर हुई...

चंडी नगर पंचायत में पेयजल आपूर्ति में लगे मोटर को लेकर हुई छापामारी, खुलवाए जा रहे हैं मोटर 

चंडी (नालंदा दर्पण)। वर्षों से नल जल और सरकारी चापाकल में मोटर लगाकर ऐश कर रहे लोगों की अब खैर नहीं है।नगर पंचायत अब हरकत में आ गया है। नगर पंचायत इलाके में बिजली की किल्लत के बीच पानी के हाहाकार को देखते हुए ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी ने एक धावक दल का गठन किया है।

चंडी नगर पंचायत में घरों में नल जल का पानी नहीं पहुंचने को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने पूरे नगर पंचायत में नल जल कनेक्शन की जांच के लिए धावक दाल का गठन किया। गठन करने के उपरांत बुधवार को धावक दल द्वारा गोखुलपुर वार्ड नंबर 11 में छापामारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी में 16 घरों में लगे मोटर के घर के मालिकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कहा गया कि अगर आगे से इस तरह की गलती करेंगे तो आप पर जुर्माना और मुकदमा भी दर्ज की जा सकती है।

गोखुलपुर गांव के हर घरों की जांच की गई। कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया की यह छापेमारी चलती रहेगी और दोबारा पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ मुकदमा भी दर्ज की जा सकती है। नल जल आपूर्ति से खेत पटवन करने वाले को भी सावधान रहने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा पेयजल आपूर्ति से खेत पटाने वाले भी सावधान हो जाएं। ऐसा गलती कभी ना करें । पकड़े जाने पर वह भी जुर्माना और मुकदमा के भागीदार हो सकते हैं। धावक दल में विवेक पटेल , विनय प्रसाद , सुधांशु प्रसाद और नगर कर्मचारी सम्मिलित है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version