Home नालंदा टोटो में शराबबंदी की सरेआम धज्जियां उड़ाते 3 धराए

टोटो में शराबबंदी की सरेआम धज्जियां उड़ाते 3 धराए

0

राजगीर (नालंदा दर्पण )। बिहार में शराब बंदी के बाबजूद कुछ मनचले शराब पीने और उसके कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे। वे हर नियम कानून को ताक पर रखकर अपनी ढिठई की खुलेआम परिचय दे रहे हैं।

एक ऐसा ही मामला राजगीर थाना क्षेत्र का है, जहां आज बुधवार को एक टोटो में 3 मनचले तेज आवाज में बाजा बजा कर बिहार सरकार के द्वारा लागू किए गए शराब बंदी कानून की धत्ता साबित कर रहे थे।

तीनों शराब के नशे में धुत थे। परंतु हुआ वहीं, जो तीनों ने सोचा नहीं था। फिलहाल राजगीर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों का नाम राधा कुमार, महफूज़ आलम एवम मोहम्मद जावेद है।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version