थरथरी (नालंदा दर्पण )। नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड के सबसे युवा प्रखंड प्रमुख रह चुके अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बंटी ने पंचायत समिति पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा।
इस मौके पर थरथरी प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख अभिषेक कुमार उर्फ बंटी ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी जनता का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है और मुझे विश्वास है कि पिछली बार प्रखंड प्रमुख रहते हुए थरथरी प्रखंड के क्षेत्रों के लिए जो विकास का कार्य किए है, उसे बेहतर करने लिए मतदाता फिर मौका देंगे।
उन्होंने सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस के नियमों को बेहतर ढंग से पालन करते हुए प्रखंड क्षेत्र के जनता से भी अपील है कि चेहरे पर मास्क लगाइए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए। खास कर अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी जनता को तकलीफ होती है तो मुझे भी तकलीफ होती है। क्योंकि अगर आज मैं थरथरी प्रखंड का प्रमुख बना हूँ तो प्रखंड की जनता के आशीर्वाद से। पुनः विश्वास है कि पिछली बार की तरह इस बार भी थरथरी प्रखंड की जनता का आशीर्वाद मिलेगा।