Home दीपनगर नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का सड़क जाम, आगजनी

नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का सड़क जाम, आगजनी

नालंदा दर्पण डेस्क। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने केंद्र सरकार के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के खिलाफ आज सोमवार को दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन मार्ग पर देवीसराय चौक को जाम कर दिया। जिससे वाहनों का आवागमन थम गई।

Road jam arson by transport traders against the new Motor Vehicle Act 1वहीं रहुई थाना क्षेत्र इलाके के इमामगंज में भी ट्रक चालकों के द्वारा सड़क जाम कर आगजनी की गई। यात्री गाड़ियों के परिचालन नहीं होने के कारण लोग काफी परेशान दिखे।

जाम कर रहे ट्रक चालकों ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के खिलाफ उन लोगों ने चक्का जाम किया है। जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है। तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा और किसी भी प्रकार के वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा।

दरअसल, मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया गया है। अब दुर्घटना होने पर वाहनों के चालक को 10 साल तक की कठोर कारावास के साथ 10 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version