Home नालंदा टॉप 10 सूची में शामिल एक अपराधकर्मी को हरनौत बाजार से पकड़...

टॉप 10 सूची में शामिल एक अपराधकर्मी को हरनौत बाजार से पकड़ कर भेजा जेल

नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर हरनौत थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरनौत बाजार से नालंदा जिले के टॉप 10 सूची में शामिल एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया है।

वहीं इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि नए साल को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वही आज जिले के 10 टॉप सूची में शामिल अपराधी को हरनौत थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए हरनौत बाजार से गिरफ्तार किया गया। अपराध कमी की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के पोरइ गांव के निवासी डिकेश महतो के पुत्र प्रमोद कुमार के रुप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार प्रमोद कुमार दीपनगर, कल्याण बीघा ओपी,सोहसराय एवं हरनौत थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने सहित अन्य कांडों में पिछले कई महीनो से फरार चल रहे थे।

वहीं थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि जिले के टॉप 10 अपराध कर्मी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। जिन्हें आज हरनौत थाना पुलिस एवं अन्य थाना पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version