Home नगरनौसा नगरनौसा पंचायत समिति की बैठक में गायब रहे सरकारी कर्मियों को शो...

नगरनौसा पंचायत समिति की बैठक में गायब रहे सरकारी कर्मियों को शो कॉज

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रखंड प्रमुख रंजु कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों के बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अनुपस्थित रहे पीएचडी, एलइओ, कल्याण पदाधिकारी से शोकॉज मांगा गया।

इस बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष चर्चा किया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन हेतु दिशा निर्देश दिया गया। स्वच्छता अभियान के तहत नाली चेंबर,सोख्ता इत्यादी को ग्राम पंचायतों में उपलब्ध राशि से 15 दिनों के अंदर बनाने का प्रस्ताव लिया गया। बिजली में लो बोल्टेज व हाई बोल्टेज को सही करने को कहा गया।

वहीं, रामपुर पंचायत के रामपुर गांव में जलजमाव की समस्या को लेकर मनरेगा, ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति को आपसी सहयोग से समस्या दूर करने का फैसला लिया गया। राशनकार्ड में छूटे हुए सदस्यों को नाम जोड़ने एवं नए राशन कार्ड निर्माण का प्रस्ताव लिया गया।

आवास योजना में कई छूटे हुए योग्य लाभुकों को चयन करने का प्रस्ताव लिया गया। प्रखंड कार्यालय में शौचालय, पानी के रख रखाब एंव इनवाइटर बैटरी से हो रहे असुविधाओं को दूर करने की पहल की गईं।

इस बैठक में उपप्रमुख सुमंती देवी, बीडीओ प्रेम राज, सीओ सत्येंद्र कुमार, एमओ सीमा कुमारी, बिजली कनीय अभियंता विवेक कुमार दिवाकर, बीएओ महेश चौधरी, बीसीओ राजीब तिवारी, मुखिया महेंद्र सिंह, रूदल प्रसाद, पूनम कुमारी, शिवकुमार, उषा सिन्हा सहित सभी पदाधिकारी, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

मंत्री श्रवण कुमार के घर में सरकारी योजनाओं की लूट का आलम देखिए

नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

नालंदा टोल पलाजा के पास अज्ञात वाहन ने 2 बाइक सवार को रौंदा, 2 की मौत, 3 गंभीर

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ECDnbnfqlUY[/embedyt]

बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र में पास पुलिस ने एक महिला चोर को मॉबलींचींग से बचाया

CM नीतीश कुमार की घोषणा बाद ACS केके पाठक का आदेश बना अबूझ पहेली

error: Content is protected !!
Exit mobile version