Home चंडी खुले में शौच करने निकले युवक को वाहन ने कुचला, मौके बाद...

खुले में शौच करने निकले युवक को वाहन ने कुचला, मौके बाद मुआवजा को लेकर सड़क जाम

0

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के गोपी बिगाहा गांव के मध्य विद्यालय के समीप अहले सुबह करीब तीन बजे शौच के लिए निकले युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक गोपी बिगहा निवासी रामभजन प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र प्रेम प्रकाश है।

इस मौत गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने सड़क पर लाश रख, आगजनी करते हुए जाम लगा दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया।

परिजनों ने बताया कि युवक सुबह करीब तीन बजे शौच के लिए निकला था। तभी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

गांव के कुछ लोग कंपनी से काम करके लौट रहा था। तभी नजर पड़ा कि सड़क पर खून से लथपथ प्रेम प्रकाश की लाश पड़ी है। इसकी सूचना मृतक के परिवार दी गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर आगजनी करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस जाम की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। आक्रोशितों को समझाने के बाद पुलिस करीब छह बजे जाम हटाने में सफल हुई।

मृतक के परिवार को मुखिया मणिकांत मनीष के प्रतिनिधि शशिकांत कौशल ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार तथा पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार का चेक दिया।

स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार बाप-बेटा की मौत, बवाल, सड़क जाम, दारोगा को पीटा

कुआं से मिला जमीन कारोबारी पूर्व एसपीओ का शव, शराब माफिया द्वारा हत्या की आशंका

हिलसा, चंडी, रहुई, बिहार, बिंद, पावापुरी थानेदार समेत 84 पुलिसकर्मी हुए इधर-उधर

ताड़ी को निगल गई सरकारी नियमावली, नीरा केंद्र बनी शोभा की वस्तु

 राजगीरः पुलिस ने किराए के मकान से 11 साइबर ठगों को 2.62 लाख रुपए के साथ दबोचा

error: Content is protected !!
Exit mobile version