Home नालंदा सरकारी स्कूल को यूं चट कर गए भ्रष्टाचार के कीड़े-मकोड़े, कभी भी...

सरकारी स्कूल को यूं चट कर गए भ्रष्टाचार के कीड़े-मकोड़े, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

0

बेन (नालंदा दर्पण)। नालंदा विधानसभा से निर्वाचित ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के गृह प्रखंड ईलाके में हाल के वर्षों में जो भी सरकारी स्कूल भवन बने हैं, उन्हें भ्रष्टाचार के कीड़े-मकोड़ों ने चट कर लिया है।

The worms of corruption have licked the government school anytime there can be a big accident 1वेन प्रखंड के खैरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर के विद्यालय के प्रभारी सुलेखा देवी ने बताया कि छात्रो की संख्या 150 और शिक्षक की संख्या 4 है।  विद्यालय का वना भवन की हालत जर्जर है।

ढलाई की छत से सिमेंट टूटकर गिरता है। कभी भी पढने वाले बच्चे इसकी चपेट मे आ सकते इसकी सुचना विभाग को दिया गया है, लेकिन यहां कोई सुध लेने वाला नहीं है।

ग्रामीण संजय कुमार, वार्ड सदस्य पिंटु राम आदि ने बताया कि इस विद्यालय की हालत जर्जर है। कई बार विभाग के अलावे पदाधिकारी को इस ओर ध्यान आकृष्ट करवाया गया है। फिर भी कुछ नही हो सका है।

बरसात के समय में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है। उनकी जान का खतरा बना रहता है।  इस स्कुल मे आने जाने के लिए रास्ता नहीं रहने से खेतो की पगडंडी के सहारे बच्चे स्कूल में पढने आते हैं।

HPCL पटना LPG  का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न, प्रमोद HP गैस एजेंसी इसलामपुर की प्रो. रेखा सिन्हा सम्मानित

दिनदहाड़े अपहरण बाद पीट-पीटकर नृशंस हत्या, 2 दिन बाद कोल्ड स्टोरेज के पीछे झाड़ी में मिली लाश

अंतर्जिला चोर गिरोह का खुलासाः चोरी की 8 बाइक समेत 4 शातिर धराए

विभिन्न मामलों में देसी कारबाईन, सिक्सर, कट्टा, पीतल के बर्तन, 8 बाइक, 7 मोबाइल समेत 8 बदमाश धराए

सब्जी की फसल की रखवाली करने गए किसान की गला रेतकर निर्मम हत्या

error: Content is protected !!
Exit mobile version