बेन (नालंदा दर्पण)। नालंदा विधानसभा से निर्वाचित ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के गृह प्रखंड ईलाके में हाल के वर्षों में जो भी सरकारी स्कूल भवन बने हैं, उन्हें भ्रष्टाचार के कीड़े-मकोड़ों ने चट कर लिया है।
ढलाई की छत से सिमेंट टूटकर गिरता है। कभी भी पढने वाले बच्चे इसकी चपेट मे आ सकते इसकी सुचना विभाग को दिया गया है, लेकिन यहां कोई सुध लेने वाला नहीं है।
ग्रामीण संजय कुमार, वार्ड सदस्य पिंटु राम आदि ने बताया कि इस विद्यालय की हालत जर्जर है। कई बार विभाग के अलावे पदाधिकारी को इस ओर ध्यान आकृष्ट करवाया गया है। फिर भी कुछ नही हो सका है।
बरसात के समय में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है। उनकी जान का खतरा बना रहता है। इस स्कुल मे आने जाने के लिए रास्ता नहीं रहने से खेतो की पगडंडी के सहारे बच्चे स्कूल में पढने आते हैं।