Home नालंदा अबूझ पहेली बना हिलसा नगर परिषद का यह चिल्ड्रेन पार्क

अबूझ पहेली बना हिलसा नगर परिषद का यह चिल्ड्रेन पार्क

नालंदा दर्पण डेस्क। हिलसा नगर परिषद द्वारा वार्ड 08 में स्थित पानी टंकी में चिल्ड्रेन पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क में स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने फंड से लगभग 10 लाख का जिम का सामान लगाया है। जिसका लाभ हिलसा के युवा उठा रहे है।

निर्माणाधीन इस चिल्ड्रेन पार्क को लेकर सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि कोई भी पदाधिकारी यह बतलाने को तैयार नहीं है कि पार्क के निर्माण में क्या-क्या कार्य करना है और कितनी राशि का खर्च करना है।

कनीय अभियंता अजय कुमार और नगर परिषद में कार्यरत कनीय अभियंता मकसूद आलम ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें इस कार्य की कोई जानकारी नहीं है।

ऐसे में एक बड़ा प्रश्न उठना लाजमि है कि चिल्ड्रेन पार्क बनने की जानकारी जब कनीय अभियंता को ही नहीं है तो पार्क का रूप-रेखा किसने तैयार किया। इस पार्क के निर्माण में क्या-क्या लगाना है और उसमें कितना खर्च आएगा, इसकी अनुमानित राशि किसने तय किया। इस चिल्ड्रेन पार्क के कार्य की गुणवत्ता का ध्यान कौन रख रहा है, जब कनीय अभियंता को इसकी जानकारी ही नहीं है।

इससे साफ प्रतीत होता है कि हिलसा नगर परिषद राशि का दुरुपयोग कर इसका निर्माण कर रही है। इसकी जांच से सरकारी राशि का व्यापक पैमाने पर बंदरबांट का खुलासा होना तय है।

राजगीर किला मैदान की खुदाई से मौर्यकालीन इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय

अतिक्रमण से खतरे में बिहारशरीफ की जीवन रेखा पंचाने नदी का अस्तित्व

राजगीर मकर संक्रांति मेला की तैयारी जोरों पर, यहाँ पहली बार बन रहा जर्मन हैंगर

सोहसराय थानेदार का वायरल हुआ भरी भीड़ में गाली-गलौज करता वीडियो

BPSC टीचर्स को यूं टॉर्च की रौशनी में अपना लेक्चर झाड़ गए KK पाठक

error: Content is protected !!
Exit mobile version