Home नालंदा यूं सीएनजी ऑटो सड़क पर हुई राख, लोगों ने कूदकर बचाई जान,...

यूं सीएनजी ऑटो सड़क पर हुई राख, लोगों ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

0

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार थाना क्षेत्र के नकटपूरा गांव के गोइठवा नदी पुल पर सोमवार के दिन चलती ऑटो में आग लग गई। किसी तरह से उस पर सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी अपनी जान बचाई।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऑटो अस्थावां की ओर से पैसेंजर लेकर बिहारशरीफ की तरफ जा रहा था। उसी दौरान पुल के पास सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते पूरा ऑटो जलकर खाक हो गया। बीच सड़क हुए इस हादसे से की वजह से थोड़ी देर के लिए यातायात पर ब्रक लग गया। हालांकि ऑटो किसकी है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

रेलवे की फजीहत: दनियावां-बिहारशरीफ खंड पर कहीं अंडरपास की मांग तो कहीं विरोध

एक माह में जुर्माना देकर 83 शराबी छुटे, सरकारी खजाने में आए 1.69 लाख रुपए

धनेश्वरघाट सेंट्रल लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प, 10 करोड़ की लागत से बनेगी जी प्लस फोर बिल्डिंग

राजगीर जू-सफारी का टिकट ब्लैक करते वीडियो वायरल के बाद वनकर्मी सस्पेंड

खुले में शौच करने निकले युवक को वाहन ने कुचला, मौके बाद मुआवजा को लेकर सड़क जाम

error: Content is protected !!
Exit mobile version