इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी मठपर गांव के पास एक 30 वर्षीय महिला की मारपीट कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
ग्रामीणो के अनुसार सोमवार की अहले सुबह सकरी मठपर गांव के पास सड़क किनारे पुल के पास से एक मृत महिला को दे़ख लोगों क होश उड़ गए। क्षेत्र मे सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ लग गयी।
इसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा इस्लामपुर थाना को दी गई, वैसे ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों ने इस अज्ञात महिला की हत्या मारपीट कर की गई है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।