Home अपराध किशोरी प्रेमिका को घर से भगाकर यूं देह व्यापार के धंधे में...

किशोरी प्रेमिका को घर से भगाकर यूं देह व्यापार के धंधे में धकेला !

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की एक 13 साल की किशोरी को प्रेमी उसे घर से भगा कटिहार में बेच दिया। दो माह बाद पुलिस दबिश से घबराकर बदमाश उसे गांव के समीप लाकर छोड़ दिया। पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पीड़िता किशोरी के पिता के अनुसार दो माह पास के गांव के दो युवक उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अगवा कर कटिहार में ले जाकर बेच दिया, जहां उसे कमरे में बंदकर नशीली दवा खिलाकर उससे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था।

एक दिन फेरीवाले के मोबाइल से उस किशोरी ने पिता को कॉल कर अपनी कहानी बताई। तब पिता थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिहार समेत अन्य इलाकों में तोबतोड़ छापेमारी करने लगी। जिससे घबराकर बदमाश किशोरी को रिहा कर दिया।

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पिता ने दो माह बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस दबिश से घबराकर बदमाश किशोरी को गांव के पास छोड़ फरार हो गए। प्रेम प्रसंग में किशोरी भागी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

अज्ञात महिला की मारपीट कर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

गंदा फरमान से मना किया तो सरपंच ने थानेदार की डीजीपी-सीएम तक कर दी शिकायत

जिलाधिकारी ने औंगारी धाम छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

इस्लामपुर में ट्रेन से कटकर वृद्ध दंपति और कतरीसराय में ई-रिक्सा सवार की मौत

ऐतिहासिक होगा बड़गांव छठ मेला, तैयारी में जुटा नालंदा नगर निकाय प्रशासन

error: Content is protected !!
Exit mobile version