Home नालंदा नवगठित वार्ड के विरोध में ग्रामीणों ने राजगीर अनुमंडल कार्यालय घेराव किया

नवगठित वार्ड के विरोध में ग्रामीणों ने राजगीर अनुमंडल कार्यालय घेराव किया

राजगीर (नालंदा दर्पण)।  आज राजगीर अनुमंडलीय क्षेत्र पंचायत के फ़तेहपुर वार्ड संख्या 3 के सैकड़ों ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय का घेराव करते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीणों का कहना है कि मानक जनसंख्या के आधार पर मोहनपुर वार्ड को निर्मल एवं शोभा बिगहा में जोड़ा गया है, जोकि सरासर ग़लत है। इसको लेकर मोहनपुर के ग्रामीणों की सहमति के बग़ैर यह कार्य किया गया है।

सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार मानव जनसंख्या-1039 है, जबकि मोहनपुर गांव की कुल जनसंख्या 1024 है। मात्र 12 लोगों की कमी के कारण दूसरे वार्ड में मिलाना ग़लत है।

मोहनपुर के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी से इसको लेकर गुहार लगाई है कि निकटतम मतदाताओं को जोड़कर एक स्वतंत्र वार्ड बनाया जाए।

2 साल से घर-वार छोड़कर भटक रहा है भू-माफियाओं के आतंक से भयभीत यह परिवार

सोहसराय पुलिस ने ऑटो गैंग के 4 नाबालिग समेत 6 लुटेरों को हथियार समेत दबोचा

कुख्यात मिक्की सिंह को शस्त्र अधिनियम के तहत मिली 3 वर्ष की कठोर कारावास की सजा

नालंदा में शराब के नशे में धुत युवा जदयू नेता का हंगामा करते नंगा वीडियो वायरल

ग्रामीणों ने फायरिंग कर भाग रहे सोनू डॉन की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

error: Content is protected !!
Exit mobile version