इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड के खोरामपुर और गड़ेरिया बीघा के बीच महिला ने अपने नवजात बच्चे के साथ शुक्रवार के दिन ट्रेन के सामने कूद गई। जिससे महिला और उसके नवजात बच्चे की मौके पर ही ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला सुबह से ही रेलखंड के पास आकर बैठी हुई थी। 2 बार तो गेटमैन ने महिला को खुदकुशी करने से बचा लिया। जिसके बाद महिला रेलवे फाटक से कुछ दूर आगे चली गई और बक्सर से नटेसर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
इस्लामपुर स्टेशन प्रबंधक कुंदन कुमार के अनुसार शव को ट्रैक से हटा लिया गया है एवं यातायात को सुचारू कर दिया गया है। शव की पहचान के लिए स्थानीय थाना की मदद ली जा रही है।
खबरों के मुताबिक महिला सुबह से ही रेलखंड के समीप अपने नवजात बच्चें के साथ बैठी हुई थी। गेट मैन के द्वारा उसे 2 बार बचाने का प्रयास भी किया गया था। फिलहाल रेल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।