चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड के जिला परिषद पश्चिमी सीट से दूसरी पारी के लिए अनिता सिन्हा पूरी तरह कमर कसी हुई हैं। उनके पति भूषण मुखिया उनकी जीत की राह आसान करने में लगे हुए हैं।
अपनी पत्नी को दूसरी बार जिला परिषद सदस्य बनाने के लिए दिन रात मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहें हैं। उनके आगमन को लेकर मतदाताओं में खुशी दिखती है। लोग दिल खोलकर उनका समर्थन कर रहे हैं।
पिछली बार वह आसानी से चुनाव जीत गई थी। इस बार भी वे जीत के प्रति आशान्वित दिख रहीं हैं।
क्षेत्र में उनके पति पूर्व मुखिया कुमार चंद्र भूषण की लोकप्रियता और उनकी समाजसेवा का लाभ मिलता दिख रहा है।
पूर्व मुखिया भूषण प्रसाद का कहना है कि वे हमेशा लोगों की मदद करते आए हैं। समाज के हर वर्ग के लिए उन्होंने अपने घर के दरवाजे खोल रखें हैं। हर व्यक्ति के सुख-दुख में शामिल होते हैं।
जिला परिषद पश्चिमी से निर्वतमान सदस्य सह प्रत्याशी अनिता सिन्हा ने बताया कि जनता का पुरजोर समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने पिछले चार साल में क्षेत्र के विकास में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है। जनता इस बार भी किसी झांसे में नहीं आने वाले हैं। मतदाताओं का रूझान पूरी तरह उनके समर्थन में हैं।
बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदियों का ऐसा प्रेम-भाईचारा देख जज साहब भी दंग !
मंदिर भूमि अतिक्रमण को लेकर अनशन पर बैठी महिला की तबियत बिगड़ी, प्रशासन मूकदर्शक
146वीं जयंती पर याद किए गए सरदार पटेल, बोले सांसद- ‘लौह पुरुष का ऋणी रहेगा देश’
जीत की पगडंडियाँ नापती ‘पिंकीं’, जिनके ‘प्रेम’ का नाम ही काफी है !