सिलाव (नालंदा दर्पण)। सिलाव थाना इलाके में एक गल्ला व्यवसायी से दिनदहाड़े 2 लाख 30 हजार की लूट हुई है। घटना थाना क्षेत्र के तिमुहानी भुई रोड स्थित माँ भवानी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर उमेश यादव के साथ हुई है।
पीड़ित गल्ला व्यवसायी रामनगर गांव निवासी उमेश यादव ने बताया कि वे दूकान खोलने के बाद झाड़ू लगाने लगे उसके बाद पूजा करने के लिए चापाकल पर पानी लाने गए। उसी दरम्यान अपराधियों ने गल्ला बॉक्स में रखे रुपए को लूट लिया।
गल्ले में करीब दो लाख नगद एवं चांदी के 30 सिक्के रखे थे। गल्ले से रुपए लेने के बाद सारे बदमाश मोटरसाइकिल से सिलाव वाईपास की तरफ भाग निकले। बदमाशों की यह करतुत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
पीड़ित व्यवसाई ने घटना की जानकारी सिलाव थाने की पुलिस को लिखित में दिया है। दिनदहाड़े हुए इस घटना से व्यवसाई में एक बार फिर से खौफ सा महौल बन गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। लुटेरों की करतूत कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पहचान कर अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।
- 24 दिन बाद ही टांय-टांय फिस्स हुआ सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट नीरा प्रोसेसिंग-बॉटलिंग प्लांट
- जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं देने पर शराबी पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला
- सीआरपीएफ जवान ने खुद साले का अपहरण कर माँगी थी 50 लाख की फिरौती, 5 लोग गिरफ्तार
- बिहार से हरियाणा ले जाकर युवतियों को बेचने वाले गिरोह का मुख्य सरगना हिलसा का निकला
- पिछले 5 दिनों से अजीब बेचैनी में जी रहे हैं चंडी के हजारों युवा, कारण जान रह जाएंगे हैरान