Home अपराध 2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 2 युवक गिरफ्तार

2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 2 युवक गिरफ्तार

0

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अपराध को अंजाम देने की योजना बनाते दो युवक को दो देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस्लामपुर बाजार में अपराध की अपराध को अंजाम की योजना बनाते अपराधी अकाश कुमार को एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरप्तार युवक अमरुदिया बिगहा गांव का रहने वाला है और  दो अपराधिक मामलों का वांछित अभियुक्त भी है।

वहीं गुप्त सूचना के अधार पर अपराध की घटना का अंजाम देने के प्रयास में जुटे अपराधी मुकेश कुमार को सोनावां पुल के पास से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जो पचलोवा गांव का रहने वाला है और वह पहले से आर्मस एक्ट मामले का वांछित अभियुक्त है।

इसके अलावा इचहोस गांव में छापेमारी कर उत्पाद अधिनियम के फरार दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमे चंदन सपेरा और सोनी देवी शामिल है।

नालंदा में 497 हेडमास्टर का वेतन बंद, शोकॉज जारी, जानें क्या है मामला

बिहारशरीफ पहुंची IG गरिमा मल्लिक, SP समेत पुलिस अफसरों की लगाई क्लास

मजदूर की पीट-पीटकर हत्या मामले में दोषी चंडी के 3 लोगों को उम्रकैद

बिहारशरीफ में ‘स्मार्ट लापरवाही’ से स्कूल की दीवार गिरी, कई जख्मी, दो गंभीर

पैसों की लेनदेन के विवाद में बी फार्मा के छात्र को गोली मारी

error: Content is protected !!
Exit mobile version