Home अपराध भीषण गोलीबारी मामले में चुहा-दंगा समेत 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध...

भीषण गोलीबारी मामले में चुहा-दंगा समेत 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

4 arrested including Chuha-Danga in fierce firing case, huge amount of illegal weapons recovered
4 arrested including Chuha-Danga in fierce firing case, huge amount of illegal weapons recovered

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। विगत 14 फरवरी की रात को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रम्हगाँवा में दो पक्षों के बीच गली निर्माण को लेकर विवाद उभरा। इस भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई। प्रेम सिंह गुट और विरेन्द्र गोप गुट के बीच हुए इस संघर्ष ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की और संबंधित सभी आरोपियों के खिलाफ तलाशी व छापामारी की।

सत्यापन के दौरान पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में इस्लामपुर थाना कांड सं.-83/25 में कुल 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस दौरान पुलिस ने छापामारी कर चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रेम सिंह, विरेन्द्र गोप, सुभाष सिंह उर्फ चुहा सिंह और अभय सिंह उर्फ दंगा सिंह शामिल हैं। ये सभी आरोपी ब्रम्हगाँवा गांव के निवासी हैं।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी नरेंद्र सिंह उर्फ महाले सिंह के घर पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। इस दौरान एक देशी रायफल, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल का मैगजीन, 12 रायफल की जिन्दा गोलियां, 1 पिस्टल की जिन्दा गोली और 14 रायफल के खोखे बरामद किए गए। इस संबंध में इस्लामपुर थाना में कांड सं.-84/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिलसा प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से की गई इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों में संजय पासवान (पुनि), अनिल कुमार पाण्डेय (पुनिसह थानाध्यक्ष), तौकीर खान (पुअनि), काजल कुमारी (पुअनि), अरुण कुमार राय (परिपुअनि) और बलराम यादव (पुअनि) प्रमुख रूप से शामिल थे।

इस पूरी घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है, और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रखा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version