Home अपराध डकैती की योजना बनाते बंदूक, कट्टा, कारतूस समेत 5 अपराधी गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते बंदूक, कट्टा, कारतूस समेत 5 अपराधी गिरफ्तार

0

हरनौत (नालंदा दर्पण)। तेलमर थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाखंधा चौक के पास पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बिहारशरीफ सदर एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि तेलमर थाना क्षेत्र के नयाखंधा गांव चौक के पास डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया के गश्ती के दौरान 10-12 की संख्या में एक जगह जमा होकर कुछ योजना बना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घर पकड़ किया। जिसमें अन्य बदमाश भाग गए। जबकि पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि तेलमर थाना क्षेत्र इलाके के नयाखन्धा चौक के समीप सोमवार की रात 10-12 की संख्या में अपराधकर्मी डकैती की योजना बना रहे हैं। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए तेलगर थाना के गश्ती दल समय करीब 02:50 बजे रात्री ग्राम- नयाखंधा चौक के पास पहुंचा।

उन्होंने बताया कि पुलिस को वहाँ 10-12 की संख्या में बंदूक लिये कई लोग दिखाई दिये। जो पुलिस बल को देखकर भागने लगे। साथ ही बदमाश पुलिस बल पर फायरिंग करने लगे। तत्पश्यात साथ के राशस्त्र बल के द्वारा खदेड़कर पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। शेष अपराधी अंधेरा का लाग उठाकर भागने में सफल हो गये।

पकड़ाए बदमाशों में अखिलेश यादव, रिषु कुमार, राजेश कुमार तीनो ग्राम मुस्तफापुर, बैजु कुमार, सभी थाना तेलगर व मनीष कुमार तथा भागे व्यक्ति का नाम महेश यादव, कुन्दन कुमार, चंदन कुमार व विजय यादव तीनों नयाखन्धा, सभी थाना तेलगर रहने वाले हैं।

देसी कट्टा के साथ शराब पीते युवक का फोटो वायरल, जानें थरथरी थानेदार का खेला

नालंदा जिला दंडाधिकारी ने इन 48 अभियुक्तों पर लगाया सीसीए

राजगीर नेचर-जू सफारी समेत केबिन रोपवे का संचालन बंद

नालंदा में 497 हेडमास्टर का वेतन बंद, शोकॉज जारी, जानें क्या है मामला

बिहारशरीफ पहुंची IG गरिमा मल्लिक, SP समेत पुलिस अफसरों की लगाई क्लास

error: Content is protected !!
Exit mobile version