बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण डेस्क)। बिहार में प्रथम शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नालंदा जिले के स्थानीय निकाय के शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए जिले में डीआरसीसी कार्यालय बिहार शरीफ में पांच काउंटर लगाये गये हैं। जहां काउंसलिंग के प्रथम दिन उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों की काउंसलिंग की गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक के शिक्षक तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए कुल 150 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। लेकिन इनमें से 9 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके हैं। वहीं 16 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग ओटीपी नहीं आ पाने के कारण अथवा आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि आदि पाए जाने के कारण नहीं हो सकी है। शेष बचे 141 अभ्यर्थियों में से 125 अभ्यर्थियों की सफलतापूर्वक काउंसलिंग पूरी कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम सक्षमता परीक्षा में जिले के कुल 4902 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है। जिनकी काउंसलिंग डीआरसीसी कार्यालय बिहार शरीफ में अलग-अलग तिथियां में आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग के दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों के शैक्षणिक तथा प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ-साथ आधार कार्ड तथा थंब इंप्रेशन का मिलान किया जा रहा है। इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा तीन डीपीओ की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि अलग-अलग काउंटर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- E Shikshakosh Portal App: ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की आईडी होगी निरस्त, नहीं मिलेगा वेतन