
नगरनौसा (नालंदा)। नगरनौसा थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत नगरनौसा पुलिस लगातार बड़ी करवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में रविवार के रात्रि थाना क्षेत्र के श्रीरामचक गांव में छापामारी कर तीन देशी कट्टा,एक मास्केट देशी रायफ़ल,39 ज़िंदा कारतूस बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया।
एएसपी हिलसा 1 शैलजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नगरनौसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि श्रीरामचक गांव में दो व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार छुपा कर रखे हैं।सूचना मिलते ही एएसपी हिलसा 1 के नेतृत्व में नगरनौसा थानाध्यक्ष अपने दल-बल व सीएपीएफ बल साथ श्रीरामचक गांव पहुंच गांव निवासी सबल यादव के पुत्र धीरज कुमार एवं साहेव कुमार (दोनों अपना भाई) के घर पहुंच छापेमारी कर घर के कमरे में बने छज्जा पर से 03 देशी कट्टा, 01 मास्केट देशी रायफल, 39 जिन्दा कारतूस बरामद किया।
थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ अवैध आग्नेयास्त्र बरामदगी को लेकर थाना कांड संख्या – 277 / 25 दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।छापामारी में चंडी अंचल निरीक्षण सत्यम चंद्रवंशी, अपर थानाध्यक्ष ईसमा प्रवीण, पुअनि दीपनारायण यादव,सिपाही नीरज कुमार,उमा कुमार मुखिया,शंकर कुमार, विकास कुमार, मोहम्मद ईमरान अहमद,महिला सिपाही काजल कुमारी एवं निरंजन कुमार शामिल थे।
थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नगरनौसा पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर कार्रवाई कर रही है। अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक कई अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त की आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है।









