
इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा की राजनीति में हमेशा सरगर्मी भरी रहने वाली इस्लामपुर विधानसभा सीट पर इस बार जदयू ने जोरदार कमबैक किया हैं। जदयू के रूहेल रंजन ने राजद प्रत्याशी निवर्तमान विधायक राकेश कुमार रौशन को भारी अंतर से हराकर सबको चौंका दिया हैं। उन्होंने राजद उम्मीदवार को 32,239 वोटों के बड़े मार्जिन से शिकस्त दी दी।
यहां चुनाव की तारीख 6 नवंबर को पहले फेज में पड़ी थी, जब वोटरों ने अपने फैसले से राजनीतिक समीकरण बदल दिए। इस्लामपुर की यह सीट 1951 में पहली बार विधानसभा क्षेत्र के रूप में उभरी थी। उस ऐतिहासिक चुनाव में कांग्रेस के शरण प्रसाद शर्मा ने जीत हासिल कर इतिहास रचा था।
तब से लेकर अब तक यहां 17 बार चुनाव हो चुके हैं और वोटरों की पसंद समाजवादी विचारधारा वाली पार्टियों की ओर झुकी रही हैं। इनमें से 11 बार समाजवादी दलों ने कब्जा जमाया, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने तीन बार और कांग्रेस ने चार बार जीत का स्वाद चखा।
पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में तस्वीर कुछ और थी। तब राजद के राकेश कुमार रौशन ने जदयू के चंद्रसेन प्रसाद को महज 3,698 वोटों के अंतर से हराकर सत्ता हथिया ली थी। लेकिन इस बार का परिणाम पूरी तरह उलट गया।
- राजगीर में जदयू का बढ़ा दबदबा, कौशल किशोर को मिली बड़ी जीत
- जदयू का अजेय गढ़ बना रहा अस्थावां, 40.7 हजार मतों से जीते जितेन्द्र कुमार
- हिलसाः राजद प्रवक्ता शक्ति यादव भी हारे, प्रेम मुखिया की धमाकेदार जीत!
- हरनौत के हरिनारायण ने बनाया रिकार्ड, सर्वाधिक चुनाव जीतने वाले देश के पांचवें नेता बने!









