सुनहरा अवसरः 27-29 नवंबर को बिहारशरीफ में लगेगा रोजगार शिविर

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण संवाददाता)। नालंदा जिले के बेरोजगार युवक युवतियों के लिये एक अच्छी खबर हैं। दरअसल ऐसे बेरोजगार युवक युवतियों के लिये शहर में 27 एवं 29 नवंबर को लगेगा रोजगार शिविर लगाया जा रहा हैं। यह शिविर बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन शिविरस में लगेगा।
मजे की बात यह हैं कि इस शिविर में रोजगार पाने के लिए उन्हें एक फूटी कौड़ी भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन इसके लिये उन्हें अपने साथ अपना आधार कार्ड, नियोजनालय में दर्ज नाम की रजिस्ट्रेशन पर्ची, आवास, जाति एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात साथ लाना होगा।
अगर किसी बेरोजगार युवक युवती का नाम पहले से नियोजनालय में दर्ज नहीं हैं तो ऐसे लोग उसी दिन अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इस शिविर में बेरोजगार युवक युवतियां अपने काबिलियत के अनुसार 15 हजार से लेकर तीस हजार रूपये तक प्रतिमाह वेतन पा सकते हैं।
डिलेवरी एजेंट में रोजगार के इच्छुक लोगों को 15 से तीस हजार रूपये प्रतिमाह, जबकि पिकर एवं पैकर का रोजगार करने वाले को 14 हजार 600 रूपये से लेकर 19 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसी प्रकार अप्रेंटिस ऑपरेटर एवं फैक्टरी वर्कर के लिये 13 हजार 500 रूपये से लेकर 20 हजार 500 रूपये तक प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जायेगा।
27 नवंबर को आयोजित शिविर में फिलप कार्ट कंपनी में डिलेवरी एजेंट के 50 पद हैं जिसके लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास हैं और इसके लिये 15 हजार से लेकर 30 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित हैं जबकि कार्यस्थल बिहारशरीफ एवं पटना हैं। ब्लिंकिट कंपनी में पिकर एवं पैकर के 50 पद हैं और इसके लिये न्यूनतक शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास हैं जबकि प्रतिमाह वेतन 14 हजार 600 रूपये से लेकर 19 हजार रूपये हैं एवं कार्यस्थल गुरूग्राम दिल्ली एनसीआर हैं।
इसी प्रकार 29 नवंबर को आयोजित रोजगार शिविर में टीवीएस एवं अन्य नियोजक कंपनी में अप्रेंटिस ऑपरेटर एवं फैक्टरी वर्कर के लिये 500 पद हैं जिसके लिये न्यूनतक शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा एवं डिग्री हैं। प्रतिमाह वेतन 13 हजार 500 रूपये से लेकर 20 हजार 500 रूपये हैं जबकि कार्यस्थल दक्षिण भारत के चेन्नई हैं।









