Home दीपनगर कोसुत नदी में अवैध बालू खनन के दौरान एक मजदूर की मौत

कोसुत नदी में अवैध बालू खनन के दौरान एक मजदूर की मौत

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसुत नदी में बने सुरंग से बालू निकालने के क्रम में मिट्टी से दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान दीपनगर गांव निवासी सुरेंद्र बिंद (40) के रुप में हुई।

बताया जाता है कि बिहारशरीफ-राजगीर पथ में कोसुत नदी है। इस नदी से अवैध रूप से बालू का खनन कई महीनों से चल रहा है, जबकि कुछ ही दूरी पर दीपनगर थाना अवस्थित है। इस रास्ते से जिलाधिकारी से लेकर खनन विभाग के अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन किसी ने बालू के हो रहे अवैध खनन को रोकने की कोशिश नहीं की।

इस नदी से बालू का अवैध खनन करते-करते करीब 20 फुट का सुरंग बन गया है। इसी सुरंग से प्रत्येक दिन आसपास के लोग और बालू के अवैध धंधे करने वाले प्रतिदिन ट्रैक्टर पर लोड कर धंधे करते हैं।

इसी क्रम में बीते शाम करीब 5 बजे दीपनगर गांव निवासी सुरेंद्र बिंद उसी खोह में घुसकर अवैध रूप से बालू निकासी कर बोरे में भर रहा था कि अचानक ऊपर से मिट्टी भरभरा कर गिर गई और उसी में दब गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसकी सूचना दीपनगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। तब मौके पर पुलिस पहुंची और बालू-मिट्टी से दबे हुए शव को निकालने के लिए जेसीबी मंगाया गया। आसपास के करीब सैकड़ो लोग इकट्ठे हो गए। काफी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन से शव को निकाला गया। पुलिस ने उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां कई महीनों से अवैध बालू खनन का खेल चल रहा है। इस अवैध बालू खनन में दीपनगर थाने की पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों व निरीक्षकों की साफ मिलीभगत है।

नालंदा पुरातत्व संग्रहालय: जहां देखें जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक पुरावशेष

भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या

शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज

पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति

महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version