बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी बिगहा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताी जाती है।
ग्रामीणों के अनुसार गांव में कलश शोभायात्रा के दौरान दो बच्चे आपस में भिड़ गये। इसी दौरान ग्रामीणों की सूझबूझ से दोनों बच्चों को शांत करा दिया गया। लेकिन दोनों सामुदायिक के लोग बुधवार को लाठी डंडे से जमकर मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मारपीट की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्थावां रेफरल अस्पताल लाया। जहां से इलाज के दौरान चिकित्सक ने छह लोग को बेहतर ईलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार गांव में कलश शोभायात्रा निकाली गई थी। उसी को लेकर शंकर पासवान ने राजीव यादव के घर पर आकर गाली गलौज करने लगा और दरवाजा खोलने को बोला तो अंदर से दरवाजा नहीं खोला तो शंकर पासवान ने दरवाजा में धक्का मारकर तोड़ दिया।
वहीं सुबह में भागो यादव खेत से चारा लेकर आ रहा था तो घर के पास भागवत पासवान, मनोज पासवान, नीतीश पासवान ने मिलकर लाठी डंडे से मारने लगे और जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा।
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच खूब जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों के बीच जमकर गोली बारी भी हुई। जिसमें अशोक यादव को पेट मे छर्रा लगते हुए निकल गया। वहीं अन्य सात लोग भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
नालंदा पुरातत्व संग्रहालय: जहां देखें जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक पुरावशेष
भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज
पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत