बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज नालंदा जिले में हुए दो अलग-अलग बालू लदे ट्रैक्टर से हुए दर्दनाक हादसों ने एक चार साल के मासूम समेत दो लोगों की जान ले ली। पहली घटना सिलाव थाना क्षेत्र के नानद गांव में और दूसरी तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में हुई।
पहली घटना में एक युवक की मौत हुई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं दूसरी घटना में एक मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया। दोनों मामलों में पुलिस को अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहली घटना सिलाव थाना क्षेत्र के नानद गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में नालंदा थाना क्षेत्र के मेहंदीनगर गांव निवासी हृदय रविदास के 30 वर्षीय बेटे शंकर रविदास की मौत हो गई।
वही, रामाशीष मांझी के बेटे मुन्ना मांझी और रामस्वरूप रविदास के बेटे कारू रविदास गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि शंकर रविदास दो अन्य लोगों के साथ काम के लिए नानद गांव जा रहा था। वे सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके रुके थे। तभी बालू लदे दो ट्रैक्टर एक-दूसरे को ओवरटेक करने की होड़ में थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े शंकर समेत तीनों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शंकर रविदास को मृत घोषित कर दिया। शंकर पेशे से राजमिस्त्री थे।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गिरियक-नानद मुख्य मार्ग पर ज्यादातर अवैध रूप से चलने वाले बालू लदे ट्रैक्टरों को नाबालिग चालक चलाते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।
सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
दूसरी दिल दहला देने वाली घटना तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में हुई। यहां घर के बाहर खेल रहे मितराज पासवान का चार साल के बेटा अमन कुमार को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने परिजनों और पूरे गांव में कोहराम मचा दिया।
तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।
दोनों हादसों ने स्थानीय लोगों में गुस्सा भर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का बेरोकटोक संचालन और नाबालिग चालकों की लापरवाही इस तरह के हादसों का मुख्य कारण है।
