नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के बमपुर गांव में रविवार के दिन करीब साढ़े दस बजे एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ा महिला को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर महिला की मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालू लदा ट्रैक्टर, जो रामघाट से रामपुर की ओर से तेज गति से जा रही थी कि वह जैसे ही बमपुर महादलित टोला से आगे बढ़ा कि सड़क किनारे खड़े महिला को रौंद दिया, जिससे महिला का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही चंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले गयी। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।