Home नालंदा Action: डीएम ने मंत्री के पत्र पर डीईओ से क्लर्क के खिलाफ...

Action: डीएम ने मंत्री के पत्र पर डीईओ से क्लर्क के खिलाफ मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

Action DM sought action report against clerk from DEO on minister's letter

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार सरकार के मंत्री एवं नालंदा विधायक श्रवण कुमार के पत्र (Action) के आलोक में नालंदा जिला पदाधिकारी (डीएम) ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से विभागीय कार्यालय में कार्यरत एक निम्नवर्गीय लिपिक के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।

डीएम ने डीईओ को प्रेषित पत्र में लिखा है कि श्री श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा दिनांक 11.05.2022 को पत्र प्राप्त हुये हैं। पत्र के साथ श्री संजय कुमार कुशवाहा, अध्यक्ष, जनता दल यू, प्रखण्ड बिहारशरीफ  का आवेदन पत्र संलग्न किया गया है।

उस आवेदन में उल्लेखित किया गया है कि जिला शिक्षा कार्यालय में पदास्थापित निम्नवर्गीय लिपिक अमित कुमार तिवारी पिछले 7 वर्षों से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित संचिका का निष्पादन कर रहे हैं, जिसमें मृतक कर्मी के आश्रित से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की मिलीभगत से मोटी रकम की जबरदस्ती वसुली की जाती है।

साथ ही एक लम्बे अरसे से एक ही टेबुल पर कार्यरत रहने के कारण उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित एवं उनके विरूद्ध विभागीय स्तर से यथोचित कार्रवाई किया जाने की मांग की गई है।

डीएम ने डीईओ को संलग्न पत्र एवं आवेदन पत्र में अंकित तथ्यों की जाँच कर कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version