नालंदा दर्पण डेस्क। नीट प्रश्न पत्र लीक (NEET Paper Leak) मामले का तार पूरी तरह से झारखंड से भी जुड़ गया है। बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने देवघऱ से स्थानीय पुलिस की मदद से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी बिहार के नालंदा जिले के निवासी हैं और फरार पेपर लीक माफिया संजीव सिंह उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लूटन मुखिया के चेले चपाटी बताए जाते हैं, जो सोल्वर गैंग में काम करते थे।
खबरों के मुताबिक सभी आरोपी देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर एम्स के पास एक कमरा लेकर छिपे हुए थे। सभी आरोपी डेली लेवर(मजदूर) बनकर वहां रह रहे थे। उनमें से एक का नाम चिंटू कुमार है। वहीं नालंदा का ही एक युवक देवघर एम्स में गार्ड है और उसी के परिचित बनकर नालंदा निवासी पांच अन्य युवक आकर रुके था। सभी आरोपी देवघर एम्स के पास जिस मकान में ठहरे हुए थे, वह मकान देवघर निवासी झुन्नू सिंह का बताया जाता है।
देवघर पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बिहार अपराध ईकाई की टीम द्वारा देवीपुर थाना पुलिस के सहयोग से नालंदा के जिन 6 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें शास्त्रीनगर (पटना) थाना काण्ड संख्या-358/2024 से जुड़े पंकु कुमार पिता-महेन्द्र प्रसाद, परमजीत सिंह उर्फ बिट्टू पिता-प्रकाश कुमार दोनों निवासी बेलदार बिगहा थाना-छविलापुर जिला-नालंदा, चिन्टु उर्फ बालदेव कुमार पिता-ओमप्रकाश प्रसाद निवासी-गुलरिया बिगहा थाना-करायपशुराय जिला-नालंदा, काजु उर्फ प्रशांत कुमार पिता-स्व. रामचन्द्र प्रसाद निवासी दरूआरा थाना-नुरसराय जिला-नालंदा, अजीत कुमार पिता-पंकज प्रसाद निवासी लोदीपुर थाना-एकंगरसराय जिला-नालंदा एवं राजीव कुमार उर्फ कारू पिता-सुरेन्द्र प्रसाद निवासी कुण्डवापर थाना-एकंगरसराय जिला-नालंदा शामिल हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत संरक्षण में बिहार आर्थिक अपराध ईकाई की टीम अग्रेतर कार्रवाई हेतु अपने साथ ले गयी है।
- Action: डीएम ने मंत्री के पत्र पर डीईओ से क्लर्क के खिलाफ मांगी कार्रवाई रिपोर्ट
- Fraud Cases: फर्जी हस्ताक्षर से चल रहा है बिहारशरीफ का सीटी अल्ट्रासाउंड सेंटर
- NEET paper leak: पेपर लीक माफिया संजीव मुखिया का करीबी एकंगरसराय से धराया
- Amrapali Training Center: अब नवोदित कलाकारों को मिलेगा जिलास्तरीय प्रशिक्षण
- Nalanda University Admission: जानें नालंदा विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम और नामांकन की प्रक्रिया