Home अपराध अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है ईंट भठ्ठा संचालक के...

अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है ईंट भठ्ठा संचालक के सारे हत्यारोपी

0

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना अंतर्गत जैतीपुर बाजार में पटना के मनेर के ईंट भठ्ठा संचालक की पीट-पीटकर हुई निर्मम हत्याकांड के हफ्ता भर बाद भी सारे आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।

बता दें कि पटना जिला के मनेर थाना के दोस्तनगर निवासी ईंट भठा संचालक अरूण कुमार अपने सहयोगी के साथ स्कार्पियो वाहन से मोजाहीदपुर गांव मजदूरों के सरगना से मिलने आए थे।

वहां नहीं मिलने पर जैतीपुर बाजार में सरगना से उनकी मुलाकात हुई। उसके बाद वे रुपए लेकर मजदूरों को नही भेजने पर रुपए वापस करने की मांग करने लगे। लेकिन रुपए वापस करने के बजाय मजदूर सरगना और उसके गुर्गों ने ईंट भठ्ठा संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

इस संबंध में मृतक के सहयोगी पटना के मनेर के शेरपुर निवासी महेश प्रसाद सिह ने मोजाहीदपुर गांव के निवासी मजदूर सरगना वीरेंद्र चौहान समेत दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई, लेकिन वारदात के सप्ताह भर बाद भी पुलिस किसी को दबोच नहीं पाई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version