Home गाँव जेवार …और विषैला सांप लेकर युवक पहुंच गया बिहारशरीफ सदर अस्पताल, मचा अफरातफरी

…और विषैला सांप लेकर युवक पहुंच गया बिहारशरीफ सदर अस्पताल, मचा अफरातफरी

0

नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ अवस्थित सदर अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक एक जहरीला सांप को हाथ में लिए पहंच गया। जिसे देखते ही डॉक्टरों और कर्मचारियों के आलावे वहां मौजूद मरीज-परिजनों ने हो-हल्ला करना शुरु कर दिया।

दरअसल, नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्चायगंज गांव निवासी रंजय यादव का 18 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार को खेत देखकर घर लौटने के दौरान पैर में सांप ने काट लिया। उसके बाद उसने सांप को पकड़ लिया और उसे लेकर पहले अपने घर पहुंचा। फिर वहां से उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया।

इस दौरान युवक उस सांप को हाथ से पकड़े रहा। जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। हालांकि फिर स्थिति सामान्य होते ही चिकित्सकों ने उस युवक की जान को खतरे से बाहर बताया और ईलाज करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी।

विषेले सांप को हाथ में पकड़कर लाने की बाबत में युवक ने बताया कि सांप के काटने के बाद डॉक्टर हमेशा सवाल करते हैं कि किस सांप ने काटा है। इसलिए उसने उस सांप को खुद ही पकड़ कर अस्पताल लेते आया, ताकि डाक्टर जांच-पड़ताल कर उसका ईलाज सकें।

TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह

पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक

अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version